बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP के 15 जिलों के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की घोषणा, पशुपति पारस की मौजूदगी में लगी मुहर

एलजेपी (LJP) का पारस गुट लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है. अब अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (Minority Cell) का भी विस्तार किया जा रहा है. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) की मौजूदी में 15 जिलों के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगा दी गई.

लोजपा पारस
लोजपा पारस

By

Published : Oct 4, 2021, 10:56 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) की अगुवाई वाली एलजेपी (LJP) लगातार अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को 15 जिलों के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (Minority Cell) के अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें:LJP का चुनाव चिन्ह हुआ फ्रीज, पार्टी में दो फाड़ होने पर EC कैसे करता है सिंबल का फैसला ?

मुंगेर से एलजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बने मोहम्मद इकबाल का कहना है कि हमारे यहां उपचुनाव (By-election) हो रहा है. ऐसे में निश्चित तौर पर उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार की जीत हो, इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन की जितनी ताकत है, उसे और मजबूत करने की कोशिश हम करेंगे. साथ ही अल्पसंख्यकओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने पर जोर देंगे.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान एलजेपी (पारस गुट) के प्रधान महासचिव केशव प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी की सभी इकाई का गठन लगभग हो चुका है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का गठन हम लोग कर रहे हैं. पार्टी ने 15 जिलों में अध्यक्ष बनाया है. मुंगेर जिला के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: JDU के सभी दिग्गजों को प्रचार में उतारने की तैयारी

केशव प्रसाद सिंह ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मुंगेर में हमारा संगठन और मजबूत होगा और आने वाले विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को हम ठीक ढंग से वहां मदद कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज के लोग पार्टी से जुड़े, इसको लेकर भी हम लोग ने मुहिम चला रखी है.

केशव प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में लोग लगातार एलजेपी से जुड़ रहे हैं. आने वाले दिनों में पार्टी और संगठन का और विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हर जाति और वर्ग से लोग एलजेपी के साथ आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details