पटना: अब बिहार में भी टिड्डियों का बड़ा दल पहुंचा गया है. किसान टिड्डियों के भगाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं. इस बीच टिड्डियों के खतरे को देखते हुए बिहार के 20 जिलों को अलर्ट किया गया है. इसमें से 10 जिलों को ऑरेंज जोन और 10 को यलो जोन में रखा गया है.
रेड जोन में शामिल नहीं है कोई जिला
हालांकि, राहत की बात यह है कि, बिहार का कोई भी जिला टिड्डियों को लेकर रेड जोन में शामिल नहीं है. वहीं, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पौधा संरक्षण विभाग के अधिकारी रात में भी गांव में अलर्ट हैं. जिस तरह रोहतास और बक्सर के कुछ इलाके में टिड्डी दल को नष्ट किया गया, उसी तरह यहां भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पटना पहुंचा टिड्डियों का दल, DM ने अग्निशमन विभाग को किया अलर्ट