बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अक्षय कुमार ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिए एक करोड़

बीते दिनों बिहार बाढ़ की चपेट में था. जिससे कई परिवार बेघर हो गए थे. इसी क्रम में अक्षय कुमार ने छठ पर्व का ध्यान रखते हुए प्रभावित लोगों के लिए एक करोड़ की राशि दान दी है.

अक्षय कुमार

By

Published : Oct 29, 2019, 11:31 PM IST

पटना: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बार फिर से अपनी दरियादिली दिखाई है. अभिनेता अक्षय कुमार बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. छठ पर्व के अवसर पर अक्षय कुमार ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान दिए हैं.

दरअसल, बीते दिनों बिहार बाढ़ की चपेट में था. जिससे कई परिवार बेघर हो गए थे. इसी क्रम में अक्षय कुमार ने छठ पर्व का ध्यान रखते हुए प्रभावित लोगों के लिए एक करोड़ की राशि दान दी है. बताया जाता है कि यह राशि 4-4 लाख की रकम में 25 परिवारों में बांटा जाएगा.

इंस्टाग्राम पर क्या बोले अक्षय कुमार?
इस दौरान अक्षय कुमार अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो भी लोगों से साझा किया. अक्षय कुमार ने अपने वीडियो में कहा कि 'प्राकृतिक आपदाएं बताती हैं कि हमलोग इनके आगे कुछ नहीं है. इसके साथ यह भी है कि हम सब थोड़ा-थोड़ा कर के एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं. मुझे खुशी है कि इनलोगों के लिए मुझे कुछ कर पाने का मौका मिला. मैं बहुत कुछ तो नहीं कर सकता लेकिन, जितना कर सकता हूं, जरूर करूंगा. जो इस आपदा में सबकुछ गवां चुके हैं, उन्हें एक बार फिर जिन्दगी को नए सिरे से शुरू करना होगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details