पटना: इस बार पटना में रामनवमी की भव्य तैयारी (Ram Navami 2022) की गई है. इसी को लेकरअंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (AHP Leader Praveen Togadia) रविवार को राजधानी पहुंचे हैं. पटना की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ वह 'जय श्रीराम' के नारे लगाते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से रामनवमी धूमधाम से नहीं मनाई जा रही थी लेकिन इस बार हर जगह उत्साह और बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटना में 2 साल बाद भव्य तरीके से निकाली जाएगी रामनवमी शोभा यात्रा, तैयारी को लेकर बैठक
तोगड़िया की अगुवाई में रैली :प्रवीण तोगड़िया की अगुवाई में पटना की सड़कों पर राम भक्तों ने रैली निकाली. रैली पटना के विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए भूतनाथ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में रुकेगी. जहां प्रवीण तोगड़िया सभी को संबोधित करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई दी. साथ ही कहा कि इस साल बड़े ही धूमधाम से रामनवमी मनाई जाएगी. उनके बयान के बीच में लगातार समर्थक 'जय श्रीराम, जय श्रीराम' के नारे भी लग रहे थे.