बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों को सरकार देगी मुफ्त में बीज- कृषि मंत्री प्रेम कुमार

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि बिहार में सुखाड़ और बाढ़ झेल रहे किसानों को सरकार सब्सिडी के माध्यम से मुफ्त में फसल का बीज देगी.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : Sep 10, 2019, 2:11 PM IST

पटना: सूखे से प्रभावित जिलों में सरकार डीजल सब्सिडी के साथ-साथ अब बीज मुफ्त में देगी, ताकि प्रभावित जिलों में किसान कुछ फसल उपजाकर पैदावार कर सकें. बिहार में सुखाड़ और बाढ़ झेल रहे किसानों को सरकार सब्सिडी के माध्यम से मुफ्त में फसल का बीज देगी.

डॉक्टर प्रेम कुमार कृषि मंत्री बिहार

'सरकार आकस्मिक फसल दे रही है'

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि बिहार के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित थे और 13 जिले सुखाड़ से प्रभावित हैं. 13 जिलों के 38 प्रखंड में लगभग 200 से अधिक पंचायतें हैं. जहां पर धान की रोपनी होनी चाहिए, जबकि वहां नहीं हो पाई है. वहां के किसानों को सरकार आकस्मिक फसल दे रही है. जिसमें मक्का, सरसों, उरद इत्यादि के साथ अन्य फसलों के बीज भी मुफ्त में दिए जा रहे हैं.

किसानों को सरकार देगी मुफ्त में बीज- कृषि मंत्री प्रेम कुमार

'किसानों को प्रोत्साहित भी कर रही है'
इसके अलावा सुखाड़ के क्षेत्रों में जहां पर किसानों ने धान की रोपनी कर दी है. वहां पर धान के पटवन के लिए सरकार डीजल सब्सिडी भी दे रही है, ताकि लोग अपने फसल को बचा सकें और उपज पैदा कर सकें. इसके अलावा बाढ़ वाले क्षेत्रों में भी सरकार ने सर्वे करवाया है, जहां पर किसानों ने अपने फसल लगा दिए थे और बाढ़ से उनका फसल बर्बाद हो गया. उसका भी सरकार आकंलन कर रही है. जल्द ही उन्हें मुआवजा दिया जा सके इसके लिए सरकार लगातार किसानों को प्रोत्साहित भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details