पटना: बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने जिले के बामेति में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और लोजपा सासंद रामचंद्र पासवान के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की. कृषि मंत्री ने कहा कि इनकी मृत्यु देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
शीला दीक्षित और रामचंद्र पासवान को दी श्रद्धांजलि
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इन नेताओं का राज्य के साथ-साथ देश की राजनीति में काफी अहम योगदान रहा. जिसे कोई पूरा नही कर सकता है. एक तरफ जहां कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित बतौर मुख्यमंत्री एक कुशल शासक की भूमिका निभाई. दिल्ली के विकास में अपना अहम योगदान भी दी. वहीं, समस्तीपुर से लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान के आकस्मिक निधन से बिहार ने अपना एक बड़ा नेता खोया है. उन्होंने कहा कि रामचंद्र पासवान भी बिहार की राजनीति में उनकी बड़ी भूमिका रही है. ये दोनों दिवंगत नेता देश की राजनीति में सक्रिय थे. उन्हें बिहार के सा-साथ देश की सारी जनता हमेशा याद रखेगी.