बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ADR ने 2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़े किए जारी, मीडिया विज्ञापन पर सबसे अधिक खर्च

2015 विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा मीडिया विज्ञापन पर 41.025 करोड़ खर्च किए थे.

patna
patna

By

Published : Aug 5, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 6:40 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार चुनाव का स्वरूप कुछ अलग तरीके का होगा और उम्मीद की जा रही है कि चुनाव के खर्च में कमी आएगी. वहीं, अगर बात 2015 विधानसभा चुनाव की करें तो उस समय राजनीतिक दलों ने कुल मिलाकर 151 करोड़ एकत्रित किए थे.

15 राजनीतिक दलों ने लिया था हिस्सा
बिहार में होने वाले विधानसभा के पहले एडीआर ने 2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़े जारी किए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक:

  • 2015 में 15 राजनीतिक दलों ने कुल 151.28 करोड़ एकत्रित किए
  • इन दलों ने कुल 150.99 करोड़ खर्च किये
  • सभी राजनीतिक दलों ने कुल मिलाकर केंद्रीय मुख्यालय द्वारा 130.45 करोड़ की आय जमा की
  • 126.19 करोड़ का व्यय बिहार राज्य इकाइयों से दलों ने 24.80 करोड़ का खर्च घोषित किया

बिहार के राजनीतिक दलों ने सबसे अधिक प्रचार पर खर्च किए
2015 विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों ने प्रचार पर 74.97 करोड़, यात्रा पर 59.32 करोड़, उम्मीदवार पर 46 .618 करोड़ और अन्य खर्च पर 9.902 करोड़ का व्यय अपने चुनाव खर्च में घोषित किया था. वहीं, राजनीतिक दलों ने प्रचार में सबसे ज्यादा 39 .29 प्रतिशत और यात्रा पर 31.0 9 प्रतिशत में किया गया. वहीं, विधानसभा चुनाव 2015 के दौरान राजनीतिक दलों ने मीडिया विज्ञापन पर सबसे ज्यादा 41.0 25 करोड़ खर्च किए. इसके बाद प्रचार सामग्री पर 22.723 करोड़ और सार्वजनिक बैठकों पर 11.22 करोड़ खर्च किए गए.

Last Updated : Aug 5, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details