बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विस चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 300 कंपनियां पहुंचने लगीं बिहार

चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार में मंगलवार से अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त 300 कंपनियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार अगले 3 दिनों के अंदर यह 300 अर्धसैनिक बल की कंपनियां बिहार पहुंच जाएंगी.

By

Published : Oct 13, 2020, 3:12 PM IST

Patna
विधानसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 300 टुकड़ियां बुलाई गई बिहार

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर मंगलवार से अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त 300 कंपनियों के आने का सिलसिला शुरू होगा. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार अगले 3 दिनों के अंदर यह 300 अर्धसैनिक बल कि कंपनियां बिहार पहुंच जाएंगी. इन कंपनियों को राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में वाहन चेकिंग अभियान के साथ एरिया डोमिनेशन के लिए लगाया जाएगा. हालांकि अर्धसैनिक बल की 255 कंपनियां पहले से बिहार में आ चुकी हैं और 45 कंपनियां पहले से प्रतिनियुक्त हैं.

अतिरिक्त 300 कंपनियों का आना शुरू
बिहार आ रही अर्धसैनिक बल की 300 कंपनियों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी की 65-65 कंपनियां हैं. इसके अलावा सीआईसएफ की 60, आइटीबीपी की 30 और आरपीएफ की 15 कंपनियां शामिल है. अर्धसैनिक बलों के बिहार पहुंचने का सिलसिला मंगलवार यानी आज से शुरू हो जाएगा. विशेष ट्रेनों से इसके लिए बुकिंग की गई है और अगले दो दिनों में सारी कंपनियां बिहार पहुंच जाएंगी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बिहार आई अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को प्रदेश में अलग-अलग जगह लगाया जाएगा.

अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 300 टुकड़ियां बुलाई गई बिहार
अतिरिक्त अर्ध सैनिक बल कंपनियों की संख्या
सीआरपीएफ 65
बीएसएफ 65
एसएसबी 65
सीआईएसएफ 60
आईटीबीपी 30
आरपीएफ 15

अपराधी तत्व पर रखी जा रही पैनी नजर
आपको बता दें कि चुनाव के लिए बिहार आए पहले से अर्धसैनिक बलों ने कमान संभाल रखी है. जिला पुलिस बल के साथ राजधानी पटना समेत बिहार के हर चौक-चौराहों पर इन्हें मुस्तैद किया गया है. वाहन चेकिंग अभियान समेत हर थाने वार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, ताकि शांतिपूर्ण व्यवस्था बनी रहे. बिहार पुलिस के सहयोग से अर्धसैनिक बल के द्वारा अपराधी तत्व के लोगों पर खास पैनी नजर रखी गई है.

चुनाव में लगाई जा सकती हैं अतिरिक्त कंपनियां
पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनजर अभी और भी अर्धसैनिक बल की कंपनियां बिहार पहुंचने की संभावना है. बिहार में इस बार कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 3 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पहले की तुलना में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की टुकड़िया बिहार पहुंचेगी. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 725 अर्धसैनिक बल की टुकड़ी बिहार पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details