बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नौबतपुर में गोलियों की माला पहनना युवक को पड़ा भारी, भेजा गया जेल

गोलियों की माला पहने तस्वीर वायरल मामले को पुलिस ने हल कर लिया है. मामले में आरोपी युवक को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

1
1

By

Published : Oct 3, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 2:26 PM IST

पटनाः राजधानी पटना (Patna) से सटे नौबतपुर में गोलियों की माला पहने तस्वीर वायरल मामले ( viral image with bullet ) में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान विमलेश कुमार उर्फ जागा है. वह नौबतपुर थानाक्षेत्र के गदाईपुर का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- स्वर्ण व्यवसायी मर्डर मिस्ट्री: हत्याकांड में शामिल दो शूटर गिरफ्तार, 20 लाख में हुआ था जान का सौदा

ज्ञात हो कि 30 सितंबर को नौबतपुर में एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हुआ था. इसमें एक युवक ने अपने गले में 10 गोलियों की दाना गुथी हुई एक माला को पहन रखा था. जब यह फोटो पुलिस के पास पहुंची तो अफसर आश्चर्य में पड़ गए. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि गोलियों की माला पहनने वाला युवक नौबतपुर थानाक्षेत्र के गदाईपुर का रहने वाला है. इसके बाद थानेदार सम्राट दीपक ने अपनी टीम को पूरे मामले की पड़ताल करने को कहा. एएसआई दीपक कुमार और उनकी टीम गदाईपुर गांव गई.

इन्हें भी पढ़ें- छपराः आरा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

गांव के लोगों से फोटो के आधार पर पुलिस ने जानकारी जुटाई. मामला सही पाए जाने के बाद टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी की. विमलेश कुमार को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने उसके घर को खंगाला. इस दौरान वहां से 8mm KF लिखी हुई 5 गोलियां मिलीं, जो .315 बोर की है. इसके बाद एएसआई दीपक कुमार के बयान पर ही नौबतपुर थाना में IPC और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज किया गया.

पुलिस टीम ने गिरफ्तार विमलेश से पूछताछ की है. उसके पास गोली कहां से आई. इस तरह के फोटो वायरल करने के पीछे का मकसद क्या है. मामले में आरोपी ने अभी तक अपना मुंह नहीं खोला है. फिलहाल उसे जेल भेजा जा रहा है.इस संबंध में नौबतपुर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस टीम ने तस्वीर में वायरल युवक को गिरफ्तार किया है. गोलियां भी बरामद की गई है. युवक से पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा युवक के आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details