पटना: ऑटो ड्राइवर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी चंदन मांझी को अगमकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 6 माह पहले चंदन मांझी ने आपसी विवाद में अपने दोस्त दिलीप मांझी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: मुंगेर:दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े लूट, 3 अपराधी गिरफ्तार
पूरा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है. आपसी विवाद को लेकर चंदन मांझी ने अपने ही दोस्त दिलीप मांझी की चाकू मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया था. पुलिस चंदन की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें:JDU के पूर्व विधायक का दावा, कभी भी टूट सकता है एनडीए गठबंधन
अगमकुआं पुलिस को सूचना मिली की चंदन मांझी किसी काम से टीवी टावर के पास पहुंच रहा है. पुलिस ने छापेमारी कर चंदन मांझी को गिरफ्तार कर लिया. अगमकुआं पुलिस को लंबे समय से चंदन की तलाश थी.