बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेरोजगारी को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के कारगिल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की.

patna
patna

By

Published : Jul 2, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 10:32 PM IST

पटना:देश में बेरोजगारों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण के कारण कई उद्योग धंधे बंद पड़ जाने से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राजधानी पटना में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग रोजगार देने की मांग की. खासकर, बेरोजगार युवाओं पर फोकस रखते हुए रोजगार देने की मांग की गई.

देश में बढ़ती बेरोजगारी से तमाम युवा परेशान हैं. इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से नौकरी कर रहे युवा भी बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में युवाओं के सब्र बांध टूटता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग की. सरकार के खिलाफ कारगिल चौक पर कई छात्र-छात्रा प्रदर्शन करते नजर आए.

पेश है रिपोर्ट

लगातार आनंदोलन कर रहा एबीवीपी

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना महानगर इकाई की तरफ से एसटीईटी परीक्षा परिणाम रद्द होने पर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया है. इसके अलावा कई मुद्दे को लेकर एबीवीपी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया है. वहीं, गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे परिषद के सदस्यों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब युवा रोड पर रोजगार ढूंढ़ेंगे.

प्रदर्शन करते एबीवीपी के कार्यकर्ता
Last Updated : Jul 2, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details