पटना:देश में बेरोजगारों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण के कारण कई उद्योग धंधे बंद पड़ जाने से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राजधानी पटना में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग रोजगार देने की मांग की. खासकर, बेरोजगार युवाओं पर फोकस रखते हुए रोजगार देने की मांग की गई.
देश में बढ़ती बेरोजगारी से तमाम युवा परेशान हैं. इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से नौकरी कर रहे युवा भी बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में युवाओं के सब्र बांध टूटता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग की. सरकार के खिलाफ कारगिल चौक पर कई छात्र-छात्रा प्रदर्शन करते नजर आए.