पटना: राजधानीपटना के पतलापुर हत्याकांड (Patlapur Murder Case) में आठ महीने से फरार चल रहे एक आरोपी उदय राय को बीस गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड का मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा के पतलापुर का है. दियारा में पिछले 6 मई को चुनावी रंजिश को लेकर शाहपुर के पतलापुर में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मामले में शाहपुर पुलिस ने दानापुर पुलिस के सहयोग से आरोपी उदय कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उदय के घर से बीस गोली, गोली रखने वाले बेल्ट और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
पढ़ें-Patna News: पूर्व मुखिया धर्मदेव राय हत्याकांड का आरोपी सिपाही राम लखन 10 साल बाद गिरफ्तार
पतलापुर उपसरपंच के बेटे की हत्या: थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पिछले 6 मई को पतलापुर पंचायत के उपसरपंच के पुत्र रूपेश कुमार को घात लगाये कुछ लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. मृतक के पिता जय प्रकाश सिंह ने अपने बयान में उदय, राहुल, अब्दुल सत्तार, सुरेश सिंह, बबलू सिंह, भुनेश्वर सिंह, हिमांशु, पकंज और शैलेस सिंह के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में नामजद आरोपी उदय फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि दानापुर थाने के इमलीतल में आरोपी उदय अपने घर पर है. जिस के बाद दानापुर पुलिस के सहयोग से बीते रात इमलीतल उदय के घर पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. जिसे फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.