बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अनियंत्रित पिकअप ने 7 वर्षीय लड़के को कुचला, मौके पर हुई मौत

एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली पुल के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित पिकअप ने एक 7 वर्षीय बालक रोशन कुमार को कुचल डाला. जिससे रोशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक रोशन कुमार के चाचा

By

Published : Sep 6, 2019, 11:47 PM IST

पटना:बाढ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली पुल के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित पिकअप ने एक 7 वर्षीय बच्चे को कुचल डाला. जिसका नाम रोशन कुमार बताया जा रहा है. बच्चे को कुचलकर पिकअप फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

अनियंत्रित पिकअप ने एक 7 वर्षीय लड़के को कुचला

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक रोशन कुमार का घर रैली गांव के पास एनएच 31 से सटा हुआ है. उसकी दादी कुछ काम से बाजार जा रही थी. तभी रोशन दौड़ता हुआ दादी के पीछे भागा. उसी दौरान वह अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है.

मृतक रोशन कुमार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

क्या है पूरा मामला

  • बाढ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित पिकअप ने एक 7 वर्षीय बालक को कुचल डाला.
  • बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
  • बच्चे के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
  • घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details