पटना: श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर की ओर से पटना सिटी के छोटी पहाड़ी में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है. इस दौरान कथावाचक लालरस सागर महाराज ने कथा पाठकर सुनाया.
भागवत कथा का महत्व
कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि भागवत के बिना जीवन अधूरा है. मानव से मानव को जोड़ने के लिए भागवत सुनना बहुत जरूरी है. जन कल्याण के लिए भागवत उतना ही जरूरी है, जितना की जीवन के लिए धड़कन है. उन्होंने बताया कि जिस तरह भगवान श्री कृष्ण के नाम से मोक्ष की प्राप्ति होती है, उसी तरह भागवत सुनने से आसपास के इलाके में बुरी शक्ति खत्म होती है.