पटना:पटना एम्स में सोमवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 26 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 15 संक्रमित समेत मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, लातेहार झारखंड, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज ,भोजपुर जिलों के मरीज शामिल हैं.
इसे भी पढ़े:गोपालगंज में रंगदारी में मांगी गई 'सांस', 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर दो नहीं तो जान से मार देंगे
'नौबतपुर के 77 वर्षीय यमुना राम, गोरगांवां खगौल के 59वर्षीय राधा देवी, बिहटा राघोपुर के 65 वर्षीय सावित्री देवी, मेहंदीया अरवल के 66 वर्षीय सचिदानंद सिंह, बेगुसराय के 75 वर्षीय संध्या देवी, बाबूचक फ़ुलवारी शरीफ के 11दिन की बच्ची कीमौत कोरोना से हो गयी है'- डॉ संजीव कुमार, एम्स कोरोना नोडल आफिसर
इसे भी पढ़े: लॉकडाउन में सेल्फी प्वाइंट से खास संदेश दे रहा बिहार का शिक्षा विभाग
इसके अलावा एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं सोमवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 256 मरीजों का इलाज चल रहा था.