पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले ही दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से कुल 50 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई.
इंटर परीक्षा के पहले दिन 50 परीक्षार्थी निष्कासित, जांच के लिये खुद पहुंचे आनंद किशोर
बुधवार से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिये BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने खुद परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जांच की.
इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू
50 परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित
बिहार के कई जिलों से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों को निष्कासित करने की खबर आयी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि गया जिले से 10, नवादा से 7, औरंगाबाद से 13, अरवल से 2, वैशाली से 3, सिवान से 1, मधुबनी से 1, सहरसा से 1, बांका से 1, नालंदा से 7, जमुई से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं गया में किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया.