पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी अपराधी काफी सक्रिय हैं. जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में बेखौफ 5 हथियारबंद अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने का प्रयास किया, लेकिन केंद्र संचालक और ग्राहकों ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. अपराधी किसी तरह जान बचाकर फरार हो गए.
पटना: बाइक सवार 5 हथियार बंद अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने का किया असफल प्रयास
इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हथियारबंद पांच अपराधियों ने लूट की कोशिश की. जिसे ग्राहकों और संचालक ने नाकामयाब कर दिया. वहीं, पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है.
इस घटना को लेकर केंद्र संचालक शिनोद कुमार यादव ने बताया कि वो महिला ग्राहकों को लाइन में लगा कर रुपयों का भुगतान कर रहे थे. इसी बीच दो युवक हाथ में पिस्टल लेकर आया और रुपयों की मांग करने लगा. इसी बीच उसने मौका देखकर दोनों युवकों के हाथ में रखे पिस्टल को पकड़ लिया. जिसके बाद तीसरे अपराधी ने विनोद यादव पर फायर कर दिया, लेकिन गोली चली नहीं. तब तक उसकी पत्नी और बेटी ने तीसरे अपराधी को पकड़ लिया. जिसके बाद बाहर गेट के पास बाइक स्टार्ट कर खड़ा दो अपराधियों ने उन तीनों को छुड़ाने के लिए पिस्टल दिखाकर दहशत फैलाया. जिसके बाद संचालक ने डर से उसे छोड़ दिया. इसी बीच मौका देकर पांचों अपराधी बाइक से फरार हो गए.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी दुल्हिन बाजार थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक से पूछताछ करने के बाद अपराधियों की पहचान में जुट गई है. दुल्हिन बाजार प्रभारी थानाध्यक्ष राम सरोबर राम ने बताया कि फायरिंग के दौरान अपराधियों का एक जिंदा कारतूस गिर गया है. जिस जब्त किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.