बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना की चपेट में आए बिहार के 37 जिले, सिर्फ जमुई है कोरोना से अछूता

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि राज्य में अब तक 31509 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें अब तक 611 संक्रमित मिले हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को 55 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घर लौट गए हैं.

प्रधान सचिव संजय कुमार
प्रधान सचिव संजय कुमार

By

Published : May 10, 2020, 10:42 AM IST

पटना: बिहार के 38 जिले में से 37 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शनिवार को इस महामारी ने मुजफ्फरपुर को भी अपना शिकार बना लिया. पहली बार मुजफ्फरपुर से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. शनिवार को मुजफ्फरपुर के तीन संक्रमित समेत 32 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 611 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 322 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित करने में सफलता हासिल की है.

दो दिन पहले ही लौटे थे मुजफ्फरपुर के संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के मुसहरी से शनिवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुसहरी से मिले तीनों संक्रमित मजदूर हैं. जो दो दिन पहले ही मुजफ्फरपुर वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण की जद में आने वाला मुजफ्फरपुर 37वां जिला है.

बेगूसराय, शेखपुरा समेत दस जिलों से मिले पॉजिटिव
प्रधान सचिव ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अलावा शनिवार को बेगूसराय से 12, रोहतास से 5, नालंदा और मुंगेर से 2, 2, अरवल से तीन, वैशाली, भागलपुर, खगड़िया, शेखपुरा और सिवान से भी एक-एक संक्रमित मिले हैं. प्रधान सचिव ने कहा जिलों से इनकी ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री तलब की गई है. सूत्रों की माने तो इनमें से अधिकांश लोग राज्य के बाहर से लौटे हैं. 32 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 611 हो गई है.
31509 सैंपल की हुई जांच
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि राज्य में अब तक 31509 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें अब तक 611 संक्रमित मिले हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को 55 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घर लौट गए हैं. उनके मुताबिक राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 322 हो गई है. जिसके बाद ठीक होने वालों का प्रतिशत अब 52.70 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details