पटना:जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मोकामा के हाथीदह इलाके में हथियार के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल से शराब लाकर बेगूसराय ले जाने की तैयारी में थे. बता दें कि हथियार बंद शराब तस्कर पुलिस पर फायरिंग की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने एहतियातन तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पटना: हथियार के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से ला रहे थे शराब
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय के जगदीश निषाद और केदार निषाद शामिल हैं. इनके अलावा एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पश्चिम बंगाल में बनी शराब की 270 बोतलें बरामद हुई हैं.
तस्कर ट्रेन से ले जा रहे थे शराब
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेगूसराय के कुछ शराब तस्कर ट्रेन से शराब लेकर जाने की फिराक में हैं. जिसमें एक महिला और उसका एक सहयोगी पश्चिम बंगाल से ट्रेन से शराब लेकर आ रहे थे. वहीं, इनके साथ एक अपराधी बेगूसराय का भी था, जो इन तस्करों को अपनी सुरक्षा में बेगूसराय ले जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हाथीदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
शराब के साथ 1 देशी कट्टा, 5 गोलियां बरामद
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय के जगदीश निषाद और केदार निषाद शामिल हैं. इनके अलावा एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पश्चिम बंगाल में बनी शराब की 270 बोतलें बरामद हुई हैं. साथ ही 81 लीटर शराब के अलावा एक देशी कट्टा और पांच गोलियां भी मिली हैं. वहीं, पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के रहने वाले इन तस्करों पर पहले से भी कई मामले में केस दर्ज हैं.