पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारी तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहें हैं. जिले के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. राजधानी के दनियावां थाना में थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा के नगरनौसा और पटना के खुशालपुर मार्ग पर छापा मार शराब से भरे एक कंटेनर को हिरासत में ले लिया. उस कंटेनर की जांच करने पर उसमें से 232 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई.
पटना: हरियाणा से बिहार आ रहा शराब से भरा कंटेनर जब्त, 232 कार्टन विदेशी शराब बरामद
राजधानी के दनियावां थाना में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर को पकड़ा, जिसकी जांच के बाद उसमें से 232 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई.
तस्करी कर लाई गई शराब
चालक और खलासी गिरफ्तार
शराब का कंटेनर हरियाणा से नालंदा जिला के नगरनौसा में दीपक सेठ के पास ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इसे मामले में कंटेनर चालक टेक राम को हिरासत में ले लिया है. टेक राम उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है और खलासी अर्जुन कुमार कतरू बिगहा नालंदा का रहने वाला है. उनके साथ 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है.