पटना :23 मार्च को पटना के दीघा थाना क्षेत्र एक मस्जिद से कुल 10 जमातियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसी कड़ी में फुलवारी थाना क्षेत्र से भी कुल 7 जमातियों को हिरासत मे लिया गया था. इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा बताया है कि फिलहाल इस मामले में संलिप्त कुल 17 जमातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पटना : 17 जमातियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
एसएससी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उस समय हिरासत में लिए गए है. सभी जमातियों कि स्वास्थ्य की जांच की गई थी और उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया था.
जमातियों को भेज दिया जेल
एसएससी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उस समय हिरासत में लिए गए है. सभी जमातियों कि स्वास्थ्य की जांच की गई थी और उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया था. जब बारीकी से इन लोगों की छानबीन की गई, तो यह लोग टूरिस्ट वीजा लेकर भारत पहुंचे थे और यहां पहुंचकर विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक प्रचार में जुटे हुए थे. इसी कड़ी में सेक्शन 14 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.
छानबीन में जुटी पटना पुलिस
एसएसपी ने बताया कि आगे अनुसंधान किया जा रहा है. इन्हें टूरिस्ट वीजा पर किसने भारत भेजा था. इस बाबत छानबीन की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल पटना में जमात से जुड़े अन्य व्यक्तियों के पहुंचने की जानकारी पटना पुलिस को नहीं है. जितने भी लोग जमात से जुड़े यहां पहुंचे थे, फिलहाल उन्हें जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.