पटना: प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षाओं के बीच चल रही है. इस बार बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा के लिए कमर कसी है. गुरुवार को चौथे दिन पूरे राज्य भर से 17 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया.
परीक्षार्थियों पर बोर्ड की पैनी नजर
जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए काफी तैयारियां की हैं. हर दिन परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों पर बोर्ड की पैनी नजर है. इसके लिए हर 25 परीक्षार्थियों पर एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे के साथ जांच दलों का भी वीडियोग्राफी कराया जा रहा है.