पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं शराब माफिया लगातार शराब तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बिहार केभागलपुर, बांका और मधेपुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब पीने से सभी की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में 4 की मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका
भागलपुर में आठ की मौत:भागलपुर में आठ लोगों की मौत (Four People Suspicious Death In Bhagalpur) हुई है. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में चार लोगों की मौत हुई है. लोगों का कहना है कि जहरीली शराब के कारण ही ऐसा हुआ है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा.
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में 4 लोगों की मौत के बाद नवगछिया पुलिस जिला के अंतर्गत भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में भी 4 लोगों की संदिग्ध मौत (Suspected Death in Bhawanipur OP Police Station Area) हुई है. वहीं, दर्जनों लोग बीमार हैं. मौत की सूचना पाते ही पूरे इलाके में खलबली मच गई है और दहशत का माहौल हो गया.
बांका में आठ लोगों की मौत:बिहार के बांका में आठ लोगों की मौत हुई है, सभी की मौत जहरीली शराब के कारण होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन ने फिलहाल जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का सर्च अभियान इलाके में जारी है.
मधेपुरा में तीन लोगों की मौत: भागलपुर के अलावा मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना (Murliganj Police Station) क्षेत्र में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण होने का मामला सामने आया है. गांव के कई लोग बीमार भी हुए हैं. इलाके में फिलहाल पुलिस शराब खोजने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.