बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: इस बार 14 लाख 35 हजार 46 नए वोटर डालेंगे वोट

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्म होना शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी विचारधारा के उम्मीदवारों का समर्थन करने की बात भी करने लगी हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में नये वोटरों की संख्या चुनावी परिणाम में निर्णायक साबित होने वाली है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Mar 8, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 4:22 PM IST

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव में इस बार तकरीबन 1 लाख 90 हजार खाली पदों के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. मुखिया, सरपंच, पंच और जिला परिषद सदस्य सहित कुल 6 पदों पर मतदान होगा. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान सूची में 14 लाख 35 हजार 46 नए वोटर का नाम जोड़ा गया था. ये सभी वोटर ग्रामीण क्षेत्र के हैं, लेकिन इस सूची में शामिल तकरीबन 25 हजार शहरी क्षेत्र के वोटरों का नाम पंचायत चुनाव की सूची में नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों के गठन में गड़बड़ी की शिकायत, आयोग ने जिलों से मांगी रिपोर्ट

आयोग ने डीएम को दिए दिशा निर्देश
इस तरह से अब पंचायत चुनाव में वोटरों की संख्या 14 लाख 35 हजार बढ़ जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम को इन बढ़े हुए वोटरों का नाम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में जुड़वाने का निर्देश दिया है. आयोग ने नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी तय कर दी है. सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि 1 जनवरी 2021 के आधार पर तैयार विधानसभा निर्वाचन की वोटर लिस्ट की हार्ड कॉपी सभी बीडीओ को उपलब्ध करा दी जाए.

आयोग ने नाम जोड़ने की प्रक्रिया की तय
आयोग ने जिलाधिकारियों से कहा कि ध्यान रहे कि मतदाता सूची वही हो जिसका प्रकाशन 15 फरवरी 2021 को हुआ था. सूची में 16 लाख 85 हजार 46 वोटरों का नाम है. लेकिन इसमें लगभग 25 हजार शहरी क्षेत्र के वोटर हैं. शहरी क्षेत्र के वोटरों को हटाकर ही पंचायत चुनाव के वोटर लिस्ट में जोड़ना है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details