बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बैंक कर्मी के घर 12 लाख रुपये की चोरी

जिले में शातिर चोरों ने एक बैंक कर्मचारी के घर को निशाना बनाते हुए 12 लाख रुपये का माल साफ कर दिया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर पर कोई नहीं था. वहीं इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दर्ज कराया गया है.

12 lakh stolen from bank employee house
बैंक कर्मचारी के घर चोरी

By

Published : Sep 12, 2020, 1:12 PM IST

पटना: जिले के दानापुर खगौल लेखनागर में बैंक कर्मी के घर से 12 लाख की चोरी हो गई. इस घटना के बाद बैंक कर्मी नितिन कुमार ने खगौल थाना में शिकायत दर्ज कराया हैं. शातिर चोरों ने नकदी समेत जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया है.

नकदी और जेवर गायब
राजधानी में इन दिनों चोरी की घटना से लोग परेशान हो गए हैं. पुलिस की सुस्ती के कारण आय दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिले के खगौल थाना क्षेत्र के लेखा नगर में चोरो ने रात में बैंक कर्मी नितीन कुमार के घर को निशाना बनाते हुए 50000 हजार नगद समेत 12 लाख सोने चांदी की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

बंद घर को बनाया निशाना
नितिन की पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके सदिसोपुर बिहटा गई हुई थी. घर बन्द देख चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. वहीं इस घटना की जानकारी बैंक कर्मी नितिन कुमार को पड़ोसी ने फोन पर बताया. इसके बाद नितिन ने घर पहुंचकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. इस मामले में आवेदन लेकर पीड़ित नितिन कुमार पूरा दिन दानापुर थाना और खगौल थाना का चक्कर लगाते रहें. वहीं खगौल थाना में चोरी का लिखित आवेदन दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details