पटना:राज्य में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. शुक्रवार के दिन राज्य में कोरोना के 519 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11 हजार 111 हो गया है. अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2614 हो गई है और कुल 8211 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार के कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद रिकवरी रेट भी बिहार का कम हुआ है और अब यह 77% से घटकर 75.25% रह गया है.
पटना: कोरोना की जद में कई सीनियर डॉक्टर, संक्रमितों की संख्या 921
पटना में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 109 नए मरीज मिले है.इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 921 हो गई है, जिसमें 443 रिकवर हुए हैं और 477 एक्टिव केस हैं.
राजधानी पटना की बात करें तो शुक्रवार के दिन 109 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 921 हो गई है, जिसमें 443 रिकवर हुए हैं और 477 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.
क्या कहते हैं पीएमसीएच के प्राचार्य
गुरुवार के दिन पीएमसीएच के कई सीनियर डॉक्टर और तीन विभागों के विभागाध्यक्षों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया. पूर्व से भी पीएमसीएच के कई जूनियर डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वर्तमान में पीएमसीएच के 35 से ज्यादा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है. पीएमसीएच के प्राचार्य ने जानकारी दी कि आईसीएमआर का गाइडलाइन है कि कोई सीनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और वह एसिंप्टोमेटिक है या फिर माइल्ड कंडीशन के हैं पेशेंट है. तो घर पर होम क्वॉरेंटाइन में रह सकते हैं और इसी गाइडलाइन के मुताबिक अस्पताल के सीनियर डॉक्टर होम आइसोलेशन में चले गए हैं.