बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना टेस्टिंग को मिली रफ्तार, 10 नए RT-PCR जांच लैब शुरू

बिहार में 10 नए RT-PCR जांच लैब शुरू किए गए हैं. साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और जिलों में लगे RT-PCR मशीनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया.

पटना
पटना

By

Published : Jun 28, 2021, 10:57 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिशें की जा रही हैं. बिहार में 10 नए RT-PCR जांच लैब शुरू किए गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने आईसीएमआर के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और जिलों में लगे आरटी पीसीआर मशीनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें-बिहार में नहीं हैं डेल्टा वैरिएंट के लक्षण वाले मरीज, सतर्कता से दूर रहेगी थर्ड वेव

''इससे बिहार में टेस्टिंग की क्षमता बढ़ेगी. बिहार के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री केयर फंड से आरटी पीसीआर मशीन की व्यवस्था की गई है. 75 फीसदी से अधिक आरटीपीसीआर टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बिहार देश का पहला राज्य है, जहां दो कोबास मशीन उपलब्ध कराई गई हैं.''-अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री

बिहार में तेजी से टेस्टिंग हो रही है. दूसरी लहर में बिहार में बेहतर प्रबंधन का कार्य किया. टेस्टिंग में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. केंद्र सरकार की तरफ से टेस्टिंग और अन्य क्षेत्रों में हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. भविष्य में कोविड मामलों के ऐसे किसी भी उछाल के लिए तैयारियों के लिए लैब नेटवर्क को मजबूत बनाया जा रहा है.

बिहार में 67 RT-PCR जांच लैब
कोरोना की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से सदर अस्पतालों में RT-PCR जांच लैब बनाए रहे हैं. सोमवार को 10 जिलों में नए जांच लैब में काम करना शुरू कर दिया है. बिहार में कुल 67 RT-PCR जांच लैब हैं.

फेस-1 में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पटना, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आईजीआईएमएस पटना, जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मधेपुरा, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर, पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना, राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पटना, श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में जांच मशीन उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार: वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा ज्यादा ब्याज, पढ़ें पूरी खबर

वहीं, फेस-2 में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पटना, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बक्सर, वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल नालंदा, डिस्टिक हॉस्पिटल कैमूर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल गोपालगंज, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बांका, पीएम केयर्स फंड से डिस्टिक हॉस्पिटल मुंगेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मोतिहारी एवं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पूर्णिया आरटी पीसीआर जांच मशीन उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details