पटना: राजधानी में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन दीघा चौक के पास स्थित पॉलसन मदर डेयरी के नजदीक बाइक सवार 3 अपराधियों ने बंधन बैंक के एक कलेक्सन एजेंट से हथियार के बल पर एक लाख रूपये लूट लिए.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बंधन बैंक कलेक्सन सेंटर के कर्मचारी पैसा कलेक्सन कर वापस बैंक में पैसा जमा करवाने जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्दी अपराधी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.