बिहार

bihar

नवादा में गला दबाकर युवक की हत्या, खेत में मिला शव

By

Published : Oct 16, 2021, 4:48 PM IST

नवादा में एक दलित युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. युवक का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

हत्या
हत्या

नवादा: नारदीगंज थाना (Nardiganj Police Station) क्षेत्र के यदुपुर गांव में एक युवक की हत्या (Young Man Murder) कर दी गई. हत्या के बाद हत्यारे शव को खेत में छुपाकर फरार हो गए. युवक का शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःमहिला पर भीड़ ने बरपाया कहर, बेहोश होने तक लाठी से पीटा फिर सड़क पर घसीटा

मृतक के परिजन अशोक मांझी ने बताया कि बनवारी मांझी का पुत्र 30 वर्षीय बैजू मांझी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद खेत में शव को छुपाकर हत्यारे फरार हो गए. स्थानीय लोग जब खेत की तरफ जा रहे थे तो देखा कि खेत में एक युवक गिरा है. जिसके बाद आनन-फानन में गांव के लोग खेत में पहुंचे. जहां देखा कि बैजू मांझी का शव खेत में पड़ा है.

मामले की जानकारी नारदीगंज थाना को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा भेज दिया. अशोक मांझी ने बताया कि हम लोगों को आशंका है कि बैजू मांझी की खेत में बुलाकर गला दबाकर हत्या कर हत्यारे फरार हो गए हैं. मामला को लेकर परिजनों ने थाना प्रभारी से अपील की है कि जल्द से जल्द जांच कर पर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंःविसर्जन के बाद मंदिर के बरामदे पर सोये युवक की तलवार से काटकर हत्या

थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया गया है. प्रथम दृष्टिया में गला दबाकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिवार के द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है. बता दें कि बैजू मांझी मजदूरी का काम कर चार बच्चों का भरण पोषण करते थे. किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी, आखिर किस कारण से उनकी हत्या की गई यह स्पष्ट नहीं हुआ है.

ऐसी किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं...

Bihar police Helpline Number 1860 345 6999

ABOUT THE AUTHOR

...view details