नवादा:बिहार केनवादा के श्रीरामपुर गांव (Land Dispute In Shrirampur Village Nawada) की ये तस्वीर है. यहां बीच खेत में महिला (woman beaten up in land dispute in Nawada) का बाल खींचकर घसीटा गया. उसके बेटे को लाठियों से तब तक मारा गया जब तक कि वो बेसुध नहीं हो गया. दरअसल, चार भाइयों में 80 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है. तीन भाइयों ने चौथे भाई के बेटे और पत्नी पर यह हमला किया है.
पढ़ें-VIRAL VIDEO: बेतिया में बाइक चोरी के आरोप में बांधकर युवक की जमकर पिटाई
जमीन विवाद में मारपीट:बताया जा रहा है कि श्रीरामपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद का अपने तीन भाई शिवबालक प्रसाद, चंद्रभूषण कुमार और रामनंदन कुमार के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. तीनों भाई अपने बड़े भाई अशोक को जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहते थे. शनिवार की सुबह अशोक की पत्नी उर्मिला देवी गेहूं की फसल काटने खेत में पहुंची थी. इसी दौरान तीनों भाइयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मां की पिटाई होता देख जब बेटा उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी.
पीड़ित ने कहा कि:पीड़ित बेटे ने बताया कि हमारे पुरखों की संपत्ति है. तीन चाचा ने घर बना लिया. हम साथ में खेती करते हैं. जब मम्मी खेती करने गई तो सभी लाठी, डंडा गड़ासा लेकर पहुंच गए और अभद्र व्यवहार करते हुए जान लेवा हमला किया गया. दो लोग घायल हुए है. 29 सितम्बर 2021 से विवाद चल रहा है. हमारे साथ पहले भी मारपीट हुई थी. हमने थाने में आवेदन दिया था, एसपी से भी न्याय की गुहार लगायी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
पढ़ें-Live Video: छपरा में बीच सड़क पर 2 युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई