बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में लॉकडाउन बेअसर, घंटों जाम रहा हिसुआ-नवादा पथ

नवादा में लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. गाइडलाइन के नियमों से बेखबर लोग भीड़ लगाकर सामानों की खरीदारी में लगे हैं.

nawada lockdown
nawada lockdown

By

Published : May 11, 2021, 6:07 PM IST

नवादा: हिसुआ में लॉकडाउनबेअसर दिखाई दे रहा है. मंगलवार को हिसुआ के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली. लोग बेखौफ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खरीदारी करते दिखे. हिसुआ मेन रोड हिसुआ-नवादा पथ में काफी भीड़ लगे रहने के कारण यातायात जाम हो गया. शादी-ब्याह के साथ आवश्यक सामग्रियां और यात्री वाहन की जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

इसे भी पढ़ेंःपटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गिरफ्तार, पहले किया गया था हाउस अरेस्ट

वाहनों का आवागमन जारी
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया. इसके बावजूद गाड़ियों की लगातार आवागमन के कारण बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. बता दें कि एक तरफ शादी समारोह को लेकर वाहनों का आवागमन जारी है. वहीं दूसरी तरफ गाइडलाइन के नियमों से बेखबर लोग सामानों की खरीदारी में लगे थे.

दुकानदारों पर नहीं हो रहा एक्शन
हिसुआ के अंचल अधिकारी नीतेश कुमार को जब स्थिति से अवगत कराया गया तो, वे भड़क गए. भीड़ और दुकानदारों पर एक्शन लेने के बजाय वे सफाई देते नजर आए. जब पूछा गया कि आखिर क्यों बड़े दुकानदारों पर एक्शन नहीं हो रही तो, बोले कि हमने कभी खुला नहीं देखा है. स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि सीओ के ड्राइवर दुकानदारों से कमीशन वसूल रहे हैं और दुकान को चोरी छिपे खोलने की इजाजत दे देते हैं. जो रुपये देने से इनकार करते हैं, उनका दुकान पदाधिकारियों को बुलाकर सील करा दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details