नवादा : बिहार के नवादा में डीटीओ की कार्रवाई से हड़कंप (vehicle checking in nawada) मच गया. वाहन चालक डर से इधर-उधर इंतजार करने लगे. दरअसल, रजौली स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर शनिवार की शाम वाहन जांच की गई. डीटीओ अनुराग कौशल सिंह ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें 2 लाख 10 हजार रुपए का फाइन वसूला गया है. डीटीओ ने बताया कि चेक पोस्ट पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 25 गाड़ियों की जांच की गई है.
यह भी पढ़ेंःसिवान में अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली, तीसरी बार हुआ है हमला
18 वाहन से वसूला जुर्मानाः डीटीओ ने बताया कि जिस वाहनों की चेकिंग की गई है, उनमें से कई का फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस व अन्य कई कागजात फेल थे. जिसमें 18 वाहन से 2 लाख 10 हजार रुपए का फाइन वसूला गया है. इसमें से 16 ट्रक और दो बसें हैं. 7 अन्य गाड़ी को जब्त किया गया है. ये लोग फाइन अभी जमा नहीं किए है. डीटीओ ने कहा कि इस तरह का अभियान अब रजौली चेक पोस्ट समेत जिले के अन्य जगह पर भी लगातार चलाया जाएगा. ताकि लोग नियम का पालन करें.
बिना परमिट चलती है गाड़ीःइधर जब लोगों को पता चला कि डीटीओ वाहन चेकिंग कर रहे हैं. इसके बाद कोडरमा व नवादा की ओर से आने वाली सभी गाड़ी किसी होटल या सड़क किनारे खड़ी कर दी. रजौली चेकपोस्ट से डीटीओ के हटने के इंतजार में बैठे रहे. जांच अभियान में कई खुलासा हुए. जिसमें बिना परमिट बिना इंश्योरेंस के वाहन सड़क पर चलती है. बता दें कि दर्जनों की संख्या में यात्री बस व ट्रक हैं, जिनके पास पहले तो परमिट था लेकिन अब नहीं है. सरकार के द्वारा दिए गए मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.