बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा का कुख्यात अपराधी चंदन यादव व प्रह्लाद यादव मुंबई से गिरफ़्तार

नवादा पुलिस ने आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी चंदन यादव व प्रह्लाद यादव को नवादा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. अपराधी की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी.

गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Apr 26, 2019, 2:11 AM IST

नवादा: नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी चंदन यादव व प्रह्लाद यादव को नवादा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. चंदन यादव के खिलाफ़ चर्चित बब्लू यादव हत्यकांड सहित दर्जनों आपराधिक मामले रूपौ थाना में दर्ज है. वहीं, प्रहलाद यादव पर आधी दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

मुम्बई से हुई गिरफ्तारी
बात दें कि दोनों के तत्काल गिरफ़्तारी के लिए नवादा पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान और पुलिस उपाधीक्षक पकरीबरावां के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन (एसआईटी) किया गया था. इसमें डीआईयू प्रभारी मृत्युंजय कुमार, रूपौ ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, गोविंदपुर थानाध्यक्ष ज्योतिपुंज, सिपाही राजू गुप्ता और स्वाट 2 शामिल थे. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यहां से एसआईटी टीम को मुम्बई भेजी गई थी, जहां से कुख्यात अपराधी चंदन यादव और प्रह्लाद यादव को गिरफ़्तार कर लिया गया.

गिरफ्त में अपराधी, पुलिस अधिकारी का बयान

पिता की हत्या के बाद बना अपराधी
चंदन यादव तब एक आम आदमी से कुख्यात अपराधी बन गया जब 2009 में गांव में एक ज़मीनी विवाद में उनके पिता की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से चंदन लागातर बदले की आग में घटना को अंजाम दे रहा था.

चचेरे भाई बब्लू यादव की 2014 में की थी हत्या
लगातार अपराध में संलिप्त होते जा रहे चंदन यादव को रोकने के लिए उसके चाचा भोला यादव, प्रह्लाद यादव और रामशीष यादव ने समझौता कर लिया जो चंदन को रास नहीं आया. इससे नाराज चंदन ने अपने चचेरे भाई बब्लू को 13 अप्रैल 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से उस इलाके में चंदन यादव का खौफ़ चल रहा था. लोग डरे सहमे रहते थे. आखिरकार नवादा पुलिस की चुस्ती ने चंदन को गिरफ़्तार कर लिया. चंदन और प्रह्लाद के गिरफ्तारी की सूचना से लोगों में काफी खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details