नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर शुक्रवार उत्पाद विभाग की टीम ने 720 बोतल विदेशी शराब लदे पिकअप वैन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि उसका साथी उत्पाद अधिकारी को चकमा देकर मौके से भागने में सफल हो गया.
सब्जी के नीचे रखी थी शराब
उत्पाद अधीक्षक नवादा अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की जांच कर रही थी. जिसका नेतृत्व उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अजय पासवान और बिहार पुलिस के एसआई विनय कुमार शर्मा संयुक्त रूप से कर रहे थे. इसी दौरान सब्जी लदे पिकअप वैन को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान सब्जी के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई.
बंगाल और झारखंड का रहने वाला है तस्कर
गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल अंतर्गत कोलकाता के जोरागिरजा फूलबगान निवासी हनीफ खान के पुत्र कासिम खान है. जबकि उसका साथी कोडरमा निवासी स्व. नूर मोहम्मद का बेटा नौशाद आलम भागने में कामयाब रहा. जानकारी के अनुसार नौशाद आलम ही गाड़ी चला रहा था.