नवादाःजिले में विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने संघ के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के बैनर तले जिले भर के सेविका और सहायिकाओं ने जिला मंत्री रोसाना काजमी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर से रोषपूर्ण रैली निकाली. रेलवे परिसर से निकाली गई रैली स्टेशन रोड और अस्पताल रोड के अलावा शहर के कई मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय के पास पहुंची. यहां उन लोगों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास धरना दिया.
नवादाः सीडीपीओ की मनमानी से तंग आकर सेविका और सहायिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन
संघ के संरक्षण रामयतन सिंह ने कहा कि सरकार सेविका और सहायिका से 12 घंटा काम लेती है. लेकिन मजदूरी उसे 100 रूपये से भी कम देती है. सरकार की यह तानाशाही और अन्यायपूर्ण रवैया संघ बर्दाश्त नहीं करेगी.
सेविका और सहायिकाओं का प्रदर्शन
वहीं, धरना को सम्बोधित करते हुए संघ के संरक्षक रामयतन सिंह ने कहा कि एकजुटता का परिचय देकर अपना अधिकार सरकार से छीनना होगा. इसके लिए हमलोगों को अंतिम दम तक मांगों की पूर्ति के लिए लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि सरकार सेविका और सहायिका से 12 घंटा काम लेती है. लेकिन मजदूरी उसे 100 रूपये से भी कम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही और अन्यायपूर्ण रवैया संघ बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके लिए अनवरत संघर्ष जारी रहेगा.
सरकार की तानाशाही और अन्यायपूर्ण रवैया
जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि जब तक सेविका और सहायिका को वेतनमान देने के अलावा अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. धरना को प्रभा देवी, मुन्नी देवी, प्रो. नरेश चन्द्र शर्मा समेत अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया. मौके पर सुजाता कुमारी, गीता शर्मा, विमला देवी, सुविधा कुमारी और इंदु कुमारी समेत सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविक-सहायिका मौजूद थी.