केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवादा: बिहार के नवादा में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सासाराम और नालंदा में हिंसा भड़की है, उससे साफ हो जाता है कि यह सरकार की नाकामी है. शाह ने कहा कि जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद यादव की पार्टी उपस्थित हो, वो सरकार क्या बिहार में शांति ला सकती है?
ये भी पढ़ें: Amit shah Bihar Visit: 'तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही PM बनेंगे.. फिर नीतीश कभी तेजस्वी को CM नहीं बनाएंगे', शाह का दावा
"मुझे बताइये जिस सरकार में जगंलराज के प्रणेता लालू प्रसाद यादव की पार्टी उपस्थित हो, वो सरकार क्या बिहार में शांति ला सकती है? नीतीश बाबू सत्ता की भूख ने आपको लालू यादव जी की गोद में बैठने के लिए मजबूर कर दिया लेकिन हमारी कोई मजबूरी नहीं है. बिहार की जनता के बीच में जाएंगे, जन-जन को जागरूक करेंगे और ये महागठबंधन की सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे"- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
'तेजस्वी को नीतीश कभी सीएम नहीं बनाएंगे':अमित शाह ने आगे कहा कि मैंने कभी भी ऐसी स्वार्थी सरकार नहीं देखी है. एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है. इसमें बिहार की जनता पिस रही है. इस मौके पर मैं लालू को भी सचेत करना चाहूंगा कि नीतीश कुमार को आप जानते हैं. प्रधानमंत्री तो वह बनेंगे नहीं, क्योंकि देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी भारत का पीएम बनेंगे. अगर मोदी जी पीएम बनेंगे तो नीतीश कुमार कभी तेजस्वी को सीएम नहीं बनाएंगे.
'दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे' :अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों गलतफहमी में हैं लेकिन बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है. बिहार की जनता स्पष्ट रूप से निर्णय कर बैठी है कि बिहार की 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी का कमल खिलेगा और सभी सीटें जीतेंगे. इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि 2025 में बीजेपी की सरकार आएगी तो दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे.
नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद:इस दौरान गृहमंत्री ने नीतीश सरकार को बुरी यानी BAD सरकार बताया. उन्होंने BAD का मतलब समझाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D. ये तीन मिलकर बुरी सरकार बनी है. इसे उखाड़कर फेंक देना है. अमित शाह ने दावा किया है कि इनके एमपी और एमएलए रोज भाजपा के दरवाजे खटखटा रहे हैं. ऐसे में मैं ललन सिंह को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आप लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.