बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिजेक्ट हुआ शादी का रिश्ता: गम भुलाने के लिए लड़के ने खरीदी दारू, लेकिन पहुंच गया हवालात

बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) लागू है. पुलिस शराबियों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने एक बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

शराबी गिरफ्तार
शराबी गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 4:14 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में गम मिटाने के लिए एक बोतल शराब के चक्कर में युवक को जेल की हवा खानी पड़ी (One arrested with liquor in Nawada). युवक के जेल जाने से परिवार में खलबली मच गई. युवक घर से रिश्ता तय करने के लिए निकला था, लेकिन खुद जेल चला गया. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड ओपी इलाके का है.

ये भी पढ़ें- जंगल-जंगल शहर-गांव खोजी कुत्ते के साथ दारू और तस्करों को ढूंढ़ती रही पुलिस, देखें VIDEO

शराब के साथ एक गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कादिरगंज थाना क्षेत्र के पटवासराय गांव के रहने वाले विक्की कुमार अपने दोस्तों के साथ लड़की का रिश्ता तय करने के लिए नरहट गांव गया था. जहां रिश्ता तय नहीं होने के बाद वो नवादा आया और शराब की खरीदारी कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने विक्की कुमार को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने युवक को दबोचा: नगर के बुंदेलखंड ओपी थाना की पुलिस ने शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया. विक्की ने बताया कि लड़की के लिए रिश्ता देखने के लिए नरहट गांव गए था, लेकिन वहां रिश्ता तय नहीं हुआ और पसंद नहीं हुआ. फिर वहां से दोस्तों के साथ चले आए. नवादा पहुंचते ही शराब की बोतल खरीदारी करने के लिए सद्भावना चौक के पास पहुंचे. जहां 11 सौ रुपये में एक बोतल शराब की खरीदारी की. जैसे ही शराब को कमर में रखे, उसी दौरान पुलिस की नजर पड़ गई.

"11 सौ रुपये में एक बोतल शराब की खरीदारी किये. जैसे ही शराब को कमर में रखे, उसी दौरान पुलिस की नजर पड़ गई. कुछ समझ में नहीं आया तो चुपचाप खड़ा रह गए. उसी दौरान पुलिस आकर पकड़ लिया और कमर से शराब बरामद कर ली. चारो दोस्त दूसरे जगह खड़ा थे. हम अकेले शराब लेने के लिए आए थे. लेकिन हमें यह नहीं पता था कि 1 बोतल शराब में हमें जेल जाना पड़ेगा."- विक्की कुमार, शराब खरीदने वाला युवक

Last Updated : Dec 2, 2022, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details