नवादा:बिहार के नवादा जिले के अतरी थाना क्षेत्र स्थित किशुनपुरा गांव के महादलित टोला में शराब के नशे में धूत 5 से 10 की संख्या में रहे अपराधियों ने दो व्यक्तियों की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. जिसमें एक की मौत किशुनपुरा गांव के महादलित टोला में हीं घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे की मौत गया मेडिकल कॉलेज में हुई.
ये भी पढ़ें- Murder In Samastipur: किसान की पीट-पीटकर कर हत्या, पशु बांधने को लेकर हुआ था विवाद
दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या: मृतकों की पहचान नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के जमुआरा पंचायत के सहगाजीपुर गांव के रहने वाले हरे कृष्ण कुमार उर्फ पंडित जी और दूसरे की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव निवासी नवलेश सिंह के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार हरे कृष्ण कुमार उर्फ पंडित जी अपनी बेटी के लिए लड़का देखने उसी क्षेत्र में गए हुए थे. साथ में उनके ममेरे भाई नवलेश सिंह भी थे. तभी महादलित टोला में करीब दस की संख्या में रहे अपराधियों ने इन दोनों को वहीं रोक लिया और दोनों के साथ छीना झपटी करने लगे. जिसमें एक के गले से लॉकेट और दूसरे के जेब से करीब दो हजार रुपये छीन लिया.
लूट के दौरान बदमाशों ने की मारपीट: तभी दोनों ने छीना झपटी का विरोध किया. इस पर सभी आरोपियों ने इन दोनों को बांध कर पीटना शुरु कर दिया. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे की मौत गया के मगध मेडिकल कॉलेज में हो गयी. घटना के बारे में हरेकृष्ण कुमार के चचेरे भाई और जमुआरा पंचायत के सरपंच मनीष रंजन ने बताया कि उनका भाई 21 जनवरी को अपने ममेरे भाई के साथ अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गए हुए थे. उसी क्रम में दोनों रात्रि विश्राम के लिए अपने भाई के ससुराल खड़उआं गांव जा रहे थे. तभी अतरी थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव के महादलित टोला में शराब के नशे में धूत्त अपराधियों ने इन दोनों को रोक कर छीना झपटी करना प्रारंभ कर दिया.
एक ने अस्पताल में तोड़ा दम: मृतक के भाई ने बताया कि लूट का विरोध करने पर दोनों को बदमाशों ने पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के क्रम में उनके भाई हरे कृष्ण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उनके साथ चल रहे ममेरे भाई गंभीर अवस्था में घायल हो गये. जिसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार की सुबह इन्होंने भी दम तोड़ दिया. घटना की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
पांच अपराधी गिरफ्तार: घटना के संबंध में परिजनों ने अतरी थाना में पांच नामजद और दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है. अतरी थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की सूचना पाने के बाद जमुआरा पंचायत के मुखिया पति संजय सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया और आगे भी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया है.