नवादा: गुप्त सूचना के आधार पर अकबरपुर थाने की पुलिस ने एटीएम चोर और ठगी करने के मामले में दो शातिर युवक को छापेमारी कर उनके से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि एटीएम कार्ड, लैपटॉप के अलावा रायफल के साथ दो एटीएम चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों चोर थाना क्षेत्र के लेधा पंचायत स्थित धनवारा गांव का रहने वाला है.
नवादाः पुलिस की छापेमारी में दो शातिर ATM चोर गिरफ्तार, एटीएम कार्ड के साथ हथियार बरामद
दोनों युवक एटीएम में जालसाजी के दौरान व्यक्ति को दिक्कत होने पर उसकी मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते. बाद में किसी अन्य एटीएम पर जाकर रकम निकालते. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों युवक को जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा के मुताबिक धनवारा निवासी नवीन सिंह का पुत्र सौरभ कुमार और गौरव कुमार एटीएम बूथ में शातिर तरीके के चोरी करने के लिए पहुंचता था. एटीएम से पैसे निकालने के दौरान लोगों के पीछे जाकर खड़ा हो जााता. पैसे निकाल रहे लोगों की मदद करने का बहाना बनाकर एटीएम पिन देख लेता. इसके बाद एटीएम को बदलकर आसानी से पैसे निकालने में सफल हो जाता.
पहले भी जेल जा चुके हैं युवक
दोनों युवक नवादा नगर थाना के कांड संख्या 102 /17 के अंतर्गत जेल की हवा भी खा चुका है. दोनों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 38 एटीएम कार्ड समेत अवैध रुप से रखे हुए एक रायफल, एक देसी कट्टा और 5500 रुपया नगद बरामद किया. युवकों ने बताया कि अशिक्षित या बुजुर्ग व्यक्ति के एटीएम बूथ में घुसने पर पीछे से अपना कार्ड लेकर एटीएम कक्ष में दाखिल हो जाता. पीछे खड़े होकर उस व्यक्ति का पासवर्ड और एटीएम कार्ड के बारे में जान लेता. मदद के नाम पर युवक अपने काम को अंजाम देते.