नवादा: बिहार केनवादा में एक व्यक्ति नें गुस्से में आकर जहर (Man Serious after Consuming Poison in Nawada ) खा लिया. इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चर रहा है. यह मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना गांव की है. जहर खाने वाले व्यक्ति की पहचान केना गांव के सुरेश मांझा के पुत्र मंटू मांझी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में एक साथ 3 सहेलियों की संदिग्ध मौत, जहर खाने से खुदकुशी की आशंका
गुस्से में आकर खाया जहरः परिजनों ने बताया कि घर में सबकुछ सामान्य था. छोटी सी बात पर पत्नी से गुस्सा होकर मंटू ने यह कदम उठा लिया. अभी जहर खाने वाले शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है. परिजनों बताया कि मंटू ने अपनी पत्नी से खाना मांगा. खाना परोसने में थोड़ी देर हो गई. इसके बाद मंटू अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा. फिर गुस्से में आकर जहर खा लिया. इसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
अस्पताल में भर्ती मंटू की हालत गंभीरः मंटू के जहर खा लेने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन बिना देरी किए उसे अस्पताल ले गए. सदर अस्पताल नवादा अस्पताल में मंटू का इलाज चल रहा है. फिलहाल मंटू की हालत गंभीर बनी हुई. पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सब बस जल्दी से जल्दी मंटू के ठीक हो जाने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मां समेत तीन बच्चों की जहर खाने से मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच