नवादा:सालों से जाम की समस्या से जूझ रहे जिलेवासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त से पहले बड़ा तोहफा दिया है. यह तोहफा खासकर वारसलीगंज प्रखंड के लोगों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है. जिन्होंने वर्षों से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या को झेला है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने वारसलीगंज रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.
बागीबरडीहा से बरबीघा तक जाने वाली एसएच-83 पथ पर वारसलीगंज रेलवे स्टेशन के निकट बने इस नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज के चालू हो जाने से जहां वारसलीगंज के लोगों को जाम की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. वहीं, नवादा को अन्य जिलों से संपर्क स्थापित करने में आसानी होगी. आरओबी के उद्घाटन के बाद से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.
वारसलीगंज रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन आसान होगी राह
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले बाजार से बड़ी गाड़ी जाने से काफी दिक्कतें होती थी. अब बड़ी गाड़ी सीधे बायपास से होते हुए ओवरब्रिज से जा पाएगी. इससे जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. स्थानीय रवि कुमार का कहना है कि हमें काफी खुशी है कि यह फ्लाईओवर चालू हो गया. पहले बाजार करने और जाने में दिक्कतें होती थी. छोटी-छोटी गाड़ियां घंटो में जाम फंसी रहती है.
वारसलीगंज रेलवे फ्लाईओवर का नजारा 33 करोड़ की लागत से बनी है आरओबी
बागी बरडीहा से बरबीघा सड़क 2 वर्ष पहले ही बन गई थी. लेकिन आरओबी नहीं बन पाया था. जिसके वजह से नवादा के दर्जनों बालू घाटों से निकलने वाली ट्रक वारसलीगंज बाजार होते हुए गुजरती थी. घंटो रेलवे फाटक पर जाम लगा रहता था. अब इसके बन जाने यह समस्या काफी हद तक दूर होगी. इसके निर्माण में करीब 33 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस फ्लाईओवर की वजह से पूरे शेखपुरा, जमुई, मोकामा की ओर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और अन्य मौजूद रहे.