नवादा : बिहार के नवादा में सड़क हादसा में होमगार्ड जवान की मौत (Road Accident In Nawada) हो गई. घटना जिले के रोह थाना क्षेत्र के भलुआ गांव की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है. होमगार्ड जवान की पहचान बिंदेश्वरी प्रसाद (58) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःBegusarai Crime News: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में गोलीबारी, 12 वर्षीय बच्चे को लगी गोली
ड्यूटी के लिए कौआकोल जा रहे थेःघटना जिले के भलुआ गांव की है. 58 वर्षीय होमगार्ड बिंदेश्वरी प्रसाद ड्यूटी के लिए कौआकोल जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिसके कारण घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गई. यह घटना भट्टा गांव के निकट घटी है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों को लगा कि होमगार्ड अभी जीवित है, जिसके बाद जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है.
संगठन में शोक की लहरः मृतक होमगार्ड जवान संख्या 1247 के बिंदेश्वरी प्रसाद की मौत के बाद पूरे संगठन में शोक की लहर दौड़ गई है. संघ के जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग में कार्यरत बिंदेश्वरी प्रसाद छुट्टी लेकर अपने बेटा को इलाज करवाने के लिए नवादा आए थे. इलाज करवाने के बाद वह ड्यूटी पर जा रहे थे. उसी दौरान यह घटना भट्ट गांव के निकट घटी है. मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक को तीन बेटे और तीन बेटी है. होमगार्ड संघ के द्वारा मृतक को सलामी देकर विदाई दी गई. "ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. इस घटनी की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-डॉ नागेंद्र कुमार, रोह थाना प्रभारी