नवादा:जिले के हिसुआ नगर के महादेव मोड़ स्थित खेल मैदान में हिसुआ नगर पंचायत के सहयोग से हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने शुक्रवार को पौधारोपण किया. खेल प्रेमियों और प्रतियोगी छात्रों के प्रयास से महादेव मोड़ के रेलवे पुल के पास की मैदान को सुदृढ़ किया जा रहा है. इसी कड़ी में लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए हिसुआ नगर पंचायत की ओर से पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया.
नवादा: हिसुआ विधायक ने खेल मैदान में किया पौधारोपण
नवादा के हिसुआ नगर पंचायत के सहयोग से हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने शुक्रवार को पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार को बागवानी के तहत पौधारोपण कर उसकी बैरिकेडिंग की गई है.
पौधारोपण कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन में हिसुआ विधायक अनिल, कार्यपालक अधिकारी मनीष कुमार और उपमुख्य पार्षद शंभु शर्मा ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद किया. इस मौके पर हिसुआ विधानसभा सदस्य अनिल सिंह ने कहा हिसुआ नगर के महादेव मोड़ क्षेत्र के नौआबागी, हिसुआ डीह, रेलवे गुमटी, नाई टोला, बसफोड़ी टोला और महादेव मोड़ और गांधी टोले के प्रतियोगी छात्रों और खेल प्रेमियों के लिए यह खेल मैदान उपयोगी है. हिसुआ नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि हमारी ओर से छात्रों के दौड़ की तैयारी के लिए ट्रैक बनवा दिया गया है.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि मैदान को समतल कराकर खेल योग्य बनाया गया है. मैदान के चारों ओर लाईट लगवाया जाएगा और सड़क से मैदान तक पहुंचने के लिए पथ निर्माण भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि शनिवार को बागवानी के तहत पौधारोपण कर उसकी बैरिकेडिंग की गई है. इसकी सौंदर्यता और विकास के लिए नगर पंचायत हिसुआ संकल्पित है. इस मौके पर हिसुआ नगर के वार्ड पार्षद रामकरण पासवान, जीतेन्द्र कुमार, अशोक चौधरी, विनोद कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि विगन सिंह और देवराज कुमार मौजूद रहे.