बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: नोनोर पंचायत के मुखिया ने गांव-गांव जाकर बांटा मास्क, घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील

कोरोना महामारी में जिससे जितना बन रहा है वो अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहा है. नवादा में नोनोर पंचायत में मुखिया ने घर-घर जाकर मास्क वितरण किया और लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की.

मास्क वितरण
मास्क वितरण

By

Published : Apr 30, 2021, 3:30 PM IST

नवादा: नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. नोनोर पंचायत की मुखिया किरण शर्मा ने बलवा पर गांव में घर-घर जाकर लोगों को मास्क वितरण किया. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक भी किया.

मुखिया ने बांटे मास्क, लोगों से की अपील
मुखिया किरण शर्मा ने कहा कि पंचायत की मुखिया होने के नाते क्षेत्र की जनता को कोरोना जैसी महामारी से कैसे सुरक्षित रखा जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए मास्क बांट रही हूं. लोगों से अपील कर रही हूं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

यह भी पढ़ें:Bihar Corona Update: बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर शंकर मांझी, चनिरर यादव, रामविलास मांझी, बिगन मांझी, चंदा देवी, रेखा कुमारी और माधुरी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details