बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: GPL सीजन-5 का फाइनल मैच, 102 रनों के अंतर से जीती भूलन बिगहा की टीम

हिसुआ में गुरुचक प्रीमियर लीग (जीपीएल) सीजन-5 का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इसमें भूलन बिगहा की टीम विजयी रही. इस मौके पर जिला परिषद रंजीत कुमार उर्फ चुनु सिंह ने विजेता और रनर टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

GPL season-5 final match organized in Nawada
GPL season-5 final match organized in Nawada

By

Published : Jan 22, 2021, 8:16 PM IST

नवादा:जिले के हिसुआ में गुरुचक प्रीमियर लीग (जीपीएल) सीजन-5 का फाइनल मुकाबला डुमरी और भूलन बिगहा (हिसुआ) के बीच खेला गया. इस मैच में भूलन बिगहा की टीम 102 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, विनर और रनर टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

इस फाइनल मैच में डुमरी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी भूलन बिगहा की टीम ने 16 ओवर में 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें मोहित ने 53 रन, शुभम ने 53 रन, अभिषेक ने 48 रन और चांदीमल ने 35 रन बनाया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरी टीम महज 118 रन ही बना सकी. डुमरी टीम के तरफ से सर्वाधिक रन संदीप 35 और नीतीश ने 32 बनाए.

विजेता और रनर टीम को किया गया सम्मानित

किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि के रुप में हिसुआ पूर्वी के लोकप्रिय जिला परिषद रंजीत कुमार उर्फ चुनु सिंह मौजूद रहे. उन्होंने विनर टीम को 3001 रुपये नकद, रनर टीम को 2001 रुपये, मैन ऑफ दी मैच खिलाड़ी को 501 रुपये, मैन ऑफ दी सीरीज खिलाड़ी को 1101 रुपये और टूर्नामेंट के आयोजक को 5001 रुपये का नकद पुरस्कार दिया.

ये भी पढ़ें:- अनोखा क्रिकेट : धोती-कुर्ता पहनकर विद्वानों ने लगाए चौके-छक्के

प्रोत्साहन करने का वादा
इस मौके पर चुनु सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल के अनेकों फायदे हैं. साथ ही उन्होंने खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details