बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रजौली एसडीओ के निर्देश पर अग्निशमन पदाधिकारियों ने किया सेनेटाइजेशन

रजौली प्रखंड के मुख्य बाजार में सोमवार को एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में सेनेटाइजेशन किया गया. इस दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा प्रखण्ड परिसर, बजरंगबली चौक, बायपास, बाजार और पुरानी बस स्टैंड स्थित सभी दुकानों और सड़कों को सेनिटाइजेशन किया गया.

नवादा
नवादा

By

Published : May 3, 2021, 9:16 PM IST

नवादा:रजौली प्रखंड के मुख्य बाजार में सोमवार को एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व मेंसेनेटाइजेशनकिया गया. इसे लेकर प्रखंड में दो टीमें बनायी गईं. जिनके द्वारा प्रखंड में सेनेटाइडेशन का कार्य किया गया. जिसमें एक टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र तो दूसरे टीम में अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद शामिल थे.

यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश

सेनेटाइजेशन के कार्य में लगे फायर ऑफिसर ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखण्ड परिसर, बजरंगबली चौक, बायपास, बाजार और पुरानी बस स्टैंड स्थित सभी दुकानों और सड़कों को सेनेटाइजेशन किया गया. गौरतलब हो कि रजौली मुख्यालय स्थित पीएचसी अस्पताल में प्रत्येक दिन कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को लेकर जांच और वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. जांच के दौरान प्रत्येक दिन नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

सेनेटाइजेशन के कार्य में बीडीओ, सीओ के साथ एसआई संजय कुमार सिन्हा के अलावा अग्नि शमन दल के अमरनाथ पाण्डेय, कुणाल कुमार सिंह, मधेश कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू पासवान, राम अयोध्या सिंह, दमकल के चालक ऋषि मुनि देव, होमगार्ड रामाशीष सिंह मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details