बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

इस घटना में लाखों की संपत्ती का नुकासान हो गया. घटना के बारे में गृहस्वामिनी बताती है कि सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक गैस से रिसाव होने लगा. जब तक वह संभल पाती आग ने पुरे घर को अपने चपेट में ले लिया.

खाना बनाने के दौरान लगी घर में लगी आग

By

Published : Oct 28, 2019, 6:55 AM IST

नवादा: जिले के हिसुआ बाजार स्थित मिडिल स्कूल के पास एक घर में भयावह आग लग गई. बताया जा रहा है कि एक महिला घर में खाना बना रही थी तभी गैस का रिसाव होने लगा जिससे घर में आग लगा गई. इस घटना के कारण घर में रखे सारे सामान आगजनी की भेंट चढ गई.

आग बुझाते लोग

ग्रामीणों ने बुझाई आग
घटना के बारे में गृह स्वामी संतोष कुमार बताते है कि मेरी पत्नी ममता देवी घर में खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई.इस घटना में मेरा पूरा घर जलकर स्वाहा हो गया. हमारे सिर पर से छत उजड़ गया. हमलोग दाने-दाने को मोहताज हो गए है.

खाना बनाने के दौरान लगी घर में लगी आग

लाखों की संपत्ती का नुकसान
इस घटना में लाखों की संपत्ती का नुकासान हो गया. घटना के बारे में गृहस्वामिनी ममता देवी बताती है कि सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक गैस से रिसाव होने लगा. जब तक वह संभल पाती आग ने पुरे घर को अपने चपेट में ले लिया. गणिमत रही की इस घटना में मेरी और घर के सभी लोगों का जान बच गई. आग पर काबू पाने के बाद लोगों नें सिलेंडर को घर से बाहर निकाला.बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस और गैस एजेंसी को दे दी गई है.

घर का पूरा सामान जलकर हुआ खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details