बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DRCC परिसर में लगेगा 25 जून को रोजगार कैंप, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

नवादा में 25 जून को डीआरसीसी परिसर में रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

nawada
जानकारी देते जनसंपर्क विभाग के अधिकारी

By

Published : Jun 23, 2020, 9:39 PM IST

नवादा: श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय नवादा की ओर से 25 जून 2020 को बुधौल बस स्टैंड के पास डीआरसीसी परिसर में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एसबीसीएल पटना की कंपनी भाग ले रही है.

सेल्स ट्रेनी पद सृजित
रोजगार कैंप का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा. इसमें वही आवेदक भाग लेंगे, जो पहले से नियोजनालय में निबंधित हैं. इसके लिए अभ्यर्थी नियोजनालय के साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या फिर जिला स्थित डीआरसीसी कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिला सूचना और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने कहा कि रोजगार कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी के लिए सेल्स ट्रेनी पद सृजित किए गए हैं.

15 हजार तक प्रतिमाह वेतन
गुप्तेश्वर कुमार ने कहा कि इसके लिए योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए और उम्र 18-35 साल निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवार को वेतन 7 हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे. साथ ही इसके अलावे कमीशन और इंसेंटिव भी दी जाएगी. औसत कार्य दिखाने पर 10 हजार से 15 हजार तक प्रतिमाह वेतन दिया जा सकता है. आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो और बायोडाटा रोजगार कैंप में आएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए कैंप में आने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details