बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बाहर ही नहीं घर में भी मार सकता है लू, अधिक से अधिक पानी पीयें लोग'

हीट स्ट्रोक यानी लू के खतरे को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने डॉक्टर शम्बूक से बात की. इस दौरान उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे और बुजुर्ग को जल्दी लू लग सकता है.

Nawada
Nawada

By

Published : May 28, 2020, 1:41 PM IST

Updated : May 28, 2020, 5:49 PM IST

नवादा: एक ओर जिले के लोग कोरोना महामारी को लेकर परेशान हैं. तो वहीं, दूसरी ओर हीट स्ट्रोक यानी लू के खतरे से हलकान है. चिलचिलाती धूप और बढ़ते गर्मी सिर्फ बुजुर्गों के लिए ही नहीं, बच्चे के लिए भी मौत का सबब बन सकता है.

इस बाबत ईटीवी भारत ने जिलेवासियों में लू से संबंधित जानकारी के लिए शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शम्बूक जयसवाल से बात की. डॉक्टर शम्बूक ने बताया कि इसके कई पेशेंट को बहुत तेज बुखार लगेगा, बदन में दर और मसल्स में भी दर्द होते हैं. तापमान अगर 45 डिग्री से ऊपर और हवा में आद्रता की मात्रा अधिक हो जाती है.

'बच्चे और बुजुर्ग को जल्दी लग सकता है लू'
डॉक्टर ने बताया कि 60 साल से ज्यादा और 4 साल से कम उम्र के बच्चों को लू लगने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. बच्चों में हिट रेगुलेशन मैक्नीज बढ़िया नहीं होता है. इसलिए वो इसे कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और लू की चपेट में आ जाते हैं. इससे बचने के लिए बच्चों को घर के अंदर रहने दें और बाहर ना ही खेलने और ना निकलने दिया जाए.

हीट स्ट्रोक पर डॉक्टर से खास बातचीत

'इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी'
डॉक्टर शम्बूक ने बताया कि लू लगे मरीज को ठंडे वाले जगह पर ले जाएं. वहां पंखा और कूलर या फिर उसके शरीर को पानी से बार-बार धोते रहना है. इसमें मेडिसिन का बहुत बड़ा रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि मरीज के शरीर के टेंपरेचर को कम करने की कोशिश करें, लेकिन इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है.

पानी पीकर ही घर से निकलें बाहर

लू के लक्षण:-

⦁ बार बार तेज बुखार आना.

⦁ शरीर में ऐंठन महसूस होना.

⦁ सिर में भारीपन महसूस होना.

⦁ हाथ, पैरों में जलन महसूस होना.

⦁ दिल की धड़़कन तेज महसूस होना.

⦁ सांस लेने में तकलीफ महसूस होना.

⦁ आंखें लाल होना या उनमें जलन महसूस होना.

⦁ उल्टी, चक्कर आना, बेहोशी या कमजोरी महसूस होना.

घर से बाहर जाने से बचें

गर्मियों में लू से बचने के उपाय :-

⦁ घर से निकलने से पहले हमेशा पानी पीकर ही बाहर निकलें.

⦁ पसीने में या धूप में बेहद ठंडा पानी न पीए.

⦁ कभी भी घर से खाली पेट बाहर न जाएं.

⦁ दोपहर के वक्त घर से बाहर जाने से बचें.

⦁ मौसमी फलों का सेवन करें, इससे शरीर में पानी की मात्रा सामान्य बनी रहती है.

⦁ ढीले और सूती के कपड़े पहने.

इसके साथ ही घर से बाहर जाने पर छतरी के अलावा एक पानी की बोतल और खाने का सामान बैग में जरूर रखें.

Last Updated : May 28, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details