नवादाःजिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरी करने वाले श्रमिकों को होम क्वारंटीन कर दिया जाय. साथ ही सभी प्रवासी श्रमिकों का जो क्वारंटीन सेंटर में रह चुके हैं, उनका रजिस्ट्रेशन एकाउन्ट नम्बर के साथ आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें.
नवादाः DM की वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
आपदा सम्पूर्ति पोर्टल के जरिए ही प्रवासी श्रमिकों के खाते में पैसा भेजा जायेगा. डीएम ने इस कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.
अपडेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश
डीएम ने सभी वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में बने क्वारंटीन सेंटर में आवासित प्रवासी श्रमिकों का एकाउन्ट नम्बर अपडेट करने का निर्देश दिया. क्योंकि आपदा सम्पूर्ति पोर्टल के जरिए ही प्रवासी श्रमिकों के खाते में पैसा भेजा जायेगा. उन्होंने इस कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
तीन दिन में काम पूरा करने का आदेश
डीएम ने कहा कि अगले तीन दिन में सभी पीओ, पीआरएस, विकास मित्र, ग्रमीण आवास सहायक के माध्यम से अपडेशन कराना सुनिश्चित करें. इस बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सहायक समाहर्ता साहिला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित रहे.